जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के खिलाफ ईडी जांच, 8 ठिकानों पर छापे 

मुंबई- बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज के प्रमोटर रहे नरेश गोयल की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी (ED) ने नरेश गोयल और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया मामला रजिस्टर्ड किया है। मुंबई और दिल्ली में उनके आठ ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।  

सीबीआई उनके खिलाफ पहले से जांच कर रही है। सीबीआई ने मई में नरेश गोयल के सात ठिकानों पर आज छापा मारा था। एजेंसी ने 538 करोड़ रुपये के एक कथित बैंक फ्रॉड के मामले में यह कार्रवाई की थी। तब एजेंसी ने मुंबई में गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी के आवास और ऑफिस पर छापा मारा। अनीता गोयल और कई दूसरे लोग इस मामले में आरोपी हैं।  

एजेंसी ने कैनरा बैंक की शिकायत पर एक नया मामला दर्ज किया है। यह 538 करोड़ रुपये के हेरफेर से जुड़ा है। फरवरी में बॉम्बे हाई कोर्ट ने नरेश गोयल और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस को खारिज कर दिया था। यह केस ईडी ने दर्ज किया था। लेकिन कोर्ट ने साथ ही कहा था कि अगर कोई नया केस सामने आता है तो ईडी उसकी जांच कर सकती है। ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। 

सीबीआई ने जेट एयरवेज और इसके फाउंडर्स पर फंड्स की हेराफेरी का आरोप लगाया है। एजेंसी के मुताबिक एक अप्रैल, 2011 से 30 जून, 2019 के बीच ने प्रोफेशनल और कंसल्टेंसी एक्सपेंसेज के रूप में 1152.62 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जेट एयरलाइन से जुड़ी कंपनियों के 197.57 करोड़ रुपये के लेनदेन संदेह के घेरे में हैं। इसमें कंपनी के कई अधिकारी भी शामिल थे। जांच में पाया गया कि कंपनी ने 1152.62 करोड़ रुपये में से 420.43 करोड़ रुपये प्रोफेशनल और कंसल्टेंसी एक्सपेंसेज के रूप में ऐसी कंपनियों को दिए जिनका इस तरह की सर्विस से कोई लेनादेना नहीं था। 

कभी देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन रही जेट एयरलाइन ने भारी कर्ज और नकदी संकट के चलते अप्रैल 2019 में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था। यूएई के बिजनसमैन मुरारी लाल जालान और लंदन की कंपनी कालरॉक कैपिटल  के कंसोर्टियम ने जून 2021 में इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में जेट एयरलाइन को खरीदा था। इसके बाद इस कंपनी के रिवाइवल की प्रोसेस चल रही है। जेट एयरवेज के मामलों की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। इनमें ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और एसएफआईओ शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *