डाबर अब बेचेगा मसाला, बादशाह मसाले में खरीदी 51 फीसदी की हिस्सेदारी 

मुंबई- डाबर इंडिया लिमिटेड ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड में ज्यादा हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। ये डील 587.52 करोड़ रुपए की है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि डाबर इंडिया, बादशाह में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रही है और शेष 49% को पांच साल की अवधि में खरीदने का प्लान है। डाबर ने कहा कि बादशाह की एंटरप्राइज वैल्यू 1152 करोड़ रुपए आंकी गई है। 

यह अधिग्रहण डाबर के तीन साल में अपने फूड बिजनेस को 500 करोड़ रुपए तक बढ़ाने और नई कैटेगरी में विस्तार करने के प्लान के अनुरूप है। इस अधिग्रहण से डाबर की भारत के 25,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के ब्रांडेड मसालों के बाजार में एंट्री होगी। 

डाबर इंडिया के चेयरमैन मोहित बर्मन ने कहा, “इस अधिग्रहण से हमारी ग्रोथ स्ट्रैटजी में तेजी आएगी क्योंकि हम अपने फूड बिजनेस को बिल्ड करना जारी रखेंगे।” डाबर के डायरेक्टर पी. डी. नारंग ने कहा कि ट्रांजैक्शन इस वित्तीय वर्ष के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर को समाप्त तिमाही में 4.9 अरब रुपए का शुद्ध लाभ और 2.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। 

बादशाह मसाला के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत झावेरी ने कहा, ”हम डाबर के साथ रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश करके खुश हैं। डाबर के साथ हाथ मिलाने से बादशाह की फ्यूचर ग्रोथ को एक मजबूत ट्रैजेक्टरी पर चलाने में मदद मिलेगी। यह लेन-देन हमें अपने उत्पादों को डाबर के बड़े पोर्टफोलियो में जोड़कर हमारी ग्रोथ में तेजी लाने में सक्षम करेगा।” 

बादशाह मसाला की शुरुआत 1958 में हुई थी जब जवाहरलाल जमनादास झावेरी ने साइकिल पर सवार होकर गरम मसाला और चाय मसाला बेचना शुरू किया था। मसाला जल्दी लोकप्रिय हो गया और जवाहरलाल जमनादास ने इसके बाद मुंबई के घाटकोपर में एक छोटी यूनिट की स्थापना की, जिसे गुजरात के उम्बर्गों में 6,000 वर्ग फुट के बड़े कारखाने में अपग्रेड होने में देर नहीं लगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *