दिवाली में महिलाओँ की तुलना में पुरुष करते हैं ज्यादा खरीदारी 

मुंबई- कोविड लॉकडाउन ने पिछले दो साल से दिवाली को भले ही फीका रखा हो, लेकिन इस बार भारतीय दिल खोलकर शॉपिंग कर रहे हैं। 

दुनिया भर में मंदी और युद्ध के डर के साए में जी रहे लोग खरीदारी को तरजीह नहीं दे रहे। मगर भारत में इसका उल्टा ही रुझान है। यहां फेस्टिवल सीजन के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि खरीदारी के मामले में पुरुषों ने महिलाओं को पीछे छोड़ दिया है। 62 फीसदी पुरुष दिवाली पर खरीदारी के मूड में हैं, जबकि 55 फीसदी महिलाएं शॉपिंग को तैयार हैं। 

इस बार जितनी रौनक दुकानों और बाजारों में दिखाई दे रही है उससे कहीं ज्यादा उत्साह ऑनलाइन खरीदारी की तरफ दिखाई पड़ रहा है। लोग फैशन, सजावटी सामान, ट्रैवल, गिफ्ट सहित कई तरह की खरीदारी में दिलचस्पी ले रहे हैं।  

अनिश्चितता भरे वातावरण में भारतीय इतनी शॉपिंग कर रहे हैं जितनी महामारी से पहले भी नहीं की थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में भारतीय न केवल कार, घर और गहने खरीद रहे हैं, बल्कि घूमने-फिरने पर भी काफी रकम खर्च कर रहे हैं। 

पिछले काफी समय से खरीदारी की दबी चाहत इस बार खुलकर बाहर निकल रही है। बाजार इसे ‘रिवेंज शॉपिंग’ मानकर चल रहा है। माना जा रहा है कि इस बार फेस्टिव सेल्स 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच सकती है। 

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक, कुल सेल्स में से ऑफलाइन सेल्स का हिस्सा 15 अरब डॉलर से ज्यादा रह सकता है, जो साल 2019 में 8.5 अरब डॉलर था। 

रिपोर्ट में इंडस्ट्री के अनुमान के हवाले से लिखा गया है कि मौजूदा फेस्टिवल सीजन जो कि सितंबर के अंत से शुरू हुआ और नवंबर की शुरुआत तक चलेगा, में बिक्री 27 अरब डॉलर को पार कर सकती है। ये रकम रुपए के मौजूदा स्तर पर 2.2 लाख करोड़ के करीब है। 

ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है। साथ ही 2019 में महामारी से पहले के फेस्टिव सीजन के मुकाबले दोगुना है। इस साल ऑनलाइन सेल्स भी करीब 12 अरब डॉलर, यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है, जिसका फायदा सीधे अमेजन और फ्लिककार्ट जैसे प्लेयर्स को मिलेगा। 

ऑनलाइन खरीदारों की संख्या 2018 के बाद से 4 गुना बढ़कर 20 करोड़ के करीब पहुंच गई है। और इसमें सबसे ज्यादा ग्रोथ छोटे शहरों से आ रही है, जहां से लोग कपड़े से लेकर महंगे मोबाइल तक खरीद रहे हैं। नवरात्रों के 9 दिनों में वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 57 प्रतिशत ज्यादा रही। 

सितंबर के महीने में फेस्टिवल छूट की मदद से घरों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 70 प्रतिशत बढ़त दर्ज हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *