त्योहार में होम लोन पर 0.30 फीसदी तक की छूट देगा एसबीआई
मुंबई- त्योहारी मौसम में एसबीआई ने ग्राहकों को बड़़ी राहत दी है। इसने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.15 से 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। बैंक ने वेबसाइट पर कहा है कि यह ऑफर 4 अक्तूबर,2022 से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगा। इसके तहत ग्राहकों को अब 8.40 की दर से लोन मिलेगा। अभी यह 8.55 से 9.05 फीसदी ब्याज पर होम लोन मिलेगा। हालांकि, यह सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा।
बैंक ने कहा कि जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा है, उनको 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 750 से 799 है, उनको 0.25 फीसदी का फायदा मिलेगा। यानी उनकी ब्याज दर 8.65 से घटकर 8.40 फीसदी हो जाएगी। जिनका स्कोर 700 से 749 के बीच है उनको 0.20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। उन्हें 8.75 के बजाय 8.55 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 700 से कम है, उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। उनको नियमित ब्याज दर पर ही कर्ज मिलेगा।
बैंक ने कहा कि यह डिस्काउंट होम लोन, टॉप अप लोन और प्रापर्टी के एवज में लिए जाने वाले कर्ज पर भी है। इसी दौरान बैंक ने होम लोम और टॉप अप पर प्रोसेसिंग शुल्क माफ कर दिया है। हालांकि, प्रॉपर्टी के एवज में लोन पर 10 हजार रुपये और जीएसटी देना होगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की दरों में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। सोमवार को इसने काह कि इसका एमसीएलआर अब 7.80 फीसदी होगा जो पहले 7.60 फीसदी हुआ करता था। यह दर ऑटो, होम और पर्सनल लोन पर लागू होगी। इसके पहले भी कई बैंकों ने इस महीने के पहले हफ्ते में ब्याज दरें बढ़ा दी थीं।