रिलायंस का रिकॉर्ड 19,299 करोड़ फायदा, जियो का राजस्व एक लाख करोड़
मुंबई- बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्च तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले के समान अवधि के 16,203 करोड़ की तुलना में यह 19 फीसदी अधिक है। यह किसी भी एक तिमाही में कंपनी का सर्वाधिक लाभ है। अन्य आय में 19 फीसदी की तेजी से मुनाफे में वृद्धि हुई।
कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद परिणाम जारी किया। मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 2.16 लाख करोड़ रुपये रहा। पूरे साल के दौरान इसका शुद्ध लाभ 66,702 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 23 फीसदी बढ़कर 9.76 लाख करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस रिटेल को मार्च तिमाही में 2,415 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है जो एक साल पहले की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। राजस्व 61,559 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान 966 स्टोर इसने खोला।
रिलायंस जियो का मुनाफा मार्च तिमाही में बढ़कर 4,716 करोड़ हो गया है जो एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। इसका राजस्व 12 फीसदी बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये रहा है। पूरे साल के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 23 फीसदी बढ़कर 18,207 करोड़ रुपये हो गया है जबकि राजस्व 90,786 करोड़ रुपये रहा है।