भारत में 60 साल में नेस्ले का 8000 करोड़ का निवेश, अब 3 साल में 5000 करोड़ का निवेश 

मुंबई- नेस्ले ने कहा है कि वह भारत में साल 2025 तक 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके सीईओ मार्क श्नाइडर ने कहा कि इस निवेश से नए प्लांट स्थापित करने, कंपनियों को खरीदने और उत्पादों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके भारत में अभी 9 प्लांट हैं। कंपनी 110 साल से भारत में है। 1960 से मैन्युफैक्चरिंग करती है। 

कंपनी ने कहा कि इस निवेश से विकास के नए अवसर खुलेंगे। यह नए स्थानों पर नए प्लांट लगाने की योजना बना रही है। इसने कहा कि इस निवेश से घरेलू बाजार में नए रोजगार भी पैदा होंगे। कंपनी के अनुसार भारक उसके निवेश के लिहाज से शीर्ष 10 बाजारों में शामिल है। कंपनी ने 1961 में अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की थी और तब से 8000 करोड़ का निवेश किया था।  

उन्होंने कहा कि इस निवेश से न केवल रफ्तार बढ़ेगी बल्कि ब्रांड बिल्डिंग और अन्य मामलों में भी फायदा होगा। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन सुरेश नारायणन ने कहा कि कंपनी मुख्य कारोबार पर अपना फोकस करेगी। कंपनी 22 तिमाहियों से लगातार तेज बढ़त हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी तीसरी पार्टी को भी नए अवसर मुहैया कराएगी चाहे यह प्रोटीन आधारित प्लांट हो या फिर स्वास्थ्य से जुड़ा हो या फिर किसी और तरह का हो।  

नेस्ले ने कहा कि नए स्थान पर फैक्टरीज लगाई जाएगी और फिलहाल यह 9 फैक्टरी के जरिये 6000 लोगों को रोजगार देती है। नए निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। नेस्ले का राजस्व 2021 में 14,709 करोड़ रुपये था। इसने गुजरात के साणंद में 700 करोड़ रुपये के निवेश से प्लांट स्थापित किया था। यहां झटपट नूडल्स मैगी को तैयार किया जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *