एचसीएल इस साल में तीसरी बार देगी लाभांश, 10 रुपये प्रति शेयर
मुंबई- देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने मंगलवार इस फाइनेंशियल ईयर में दूसरा अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की थी। लेकिन एचसीएल टेक्नोलॉजीज उससे भी एक कदम आगे निकल गई है। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में तीसरा अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इस दौरान कंपनी ने दो रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10 रुपये अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 20 अक्टूबर रेकॉर्ड डेट रखी है और पेमेंट डेट दो नवंबर है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध फायदा सितंबर तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 3,489 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,259 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान कंपनी की आय भी 19.5 प्रतिशत बढ़कर 24,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इस वित्त वर्ष में कंपनी तीसरी बार अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इससे पहले उसने 19 रुपये और 10 रुपये का डिविडेंड दिया था।
इससे पहले मंगलवार को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी का प्रदर्शन अनुमानों से बेहतर रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.4 प्रतिशत बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा है। टीसीएस मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर आठ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है।