इस बैंक का आ रहा है आईपीओ, 500 से 525 रुपये तय हुआ भाव
मुंबई- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ अगले सप्ताह आ रहा है। इस आईपीओ के जरिए बैंक 800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। बता दें, इसकी स्थापना 1921 में हुई थी।
आईपीओ 5 सितंबर को खुलेगा और 7 सितंबर को बंद होगा। कंपनी ने 28 शेयरों का लॉट तय किया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 500 रुपये से 525 रुपये के बीच रहेगा। कंपनी माइक्रो,स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज़, एग्रीकल्चर और रिटेल कस्टमर को बैंकिंग सेवाएं देती हैं। बता दें, इस आईपीओ का 10 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रहेगा।
बैंक का करेंट और सेविंग डिपॉजिट 30 प्रतिशत के आस-पास है। कंपनी के शुद्ध फायदा में भी इजाफा देखने को मिला है। बैंक नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2020-22 के दौरान बैंक का CAGR 41.99% रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2022 के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 820 करोड़ रुपये का था। 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार बैंक के पास कुल 509 ब्रांच थे। जिसमें 106 शाखाएं शहरों में, 247 सेमी अर्बन इलाकों में, 80 अर्बन और 76 मेट्रो शहरों में हैं। बैंक की सबसे मजबूत स्थिति तमिलनाडु में है। जहां बैंक के पास 369 ब्रांच है।