एक साल में इस शेयर ने बना दिया राजा, देखिए क्या है कीमत 

मुंबई- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड। यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 19,183 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। 

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 30 जून 2021 को बीएसई (BSE) पर 37 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 71.35 रुपये (10 जून 2022 बीएसई का बंद भाव) पर पहुंच गए। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 19,183.78% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 1.52 रुपये (13 दिसंबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर पहुंच गया।  

इस अवधि में इस शेयर अपने निवेशकों को 4,594.08% का रिटर्न दिया। इसी तरह इस साल यह 2,343.49% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। हालांकि, पिछले एक महीने में यह शेयर 17.70% नुकसान में है। वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर में 18.50% की गिरावट आई है। 

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 37 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 1.92 करोड़ रुपये होती। वहीं, 6 महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 46.94 लाख रुपये हो जाता।  

इसी तरह, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाते तो यह रकम आज 24.43 लाख रुपये होती। कंपनी की स्थापना सितंबर, 1993 में मुंबई में हुई थी। 15 मार्च, 1995 को, कंपनी को कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया था।  

5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर “कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” कर दिया गया। कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड (केसीएल) लेबल, स्टेशनरी आर्टिकल्स, पत्रिकाओं और कार्टन का व्यवसाय करती है। केसीएल ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग और टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *