मारुति 18 हजार करोड़ का निवेश करेगी, 13 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
मुंबई- मारुति सुजुकी ने कहा है कि वह हरियाणा में अपनी निर्माण सुविधा पर 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पहले चरण में 11,000 करोड़ का खर्च होगा। जिससे सालाना ढाई लाख यूनिट का निर्माण होगा। तैयार होने पर इस संयंत्र से 8 वर्षों में सालाना 10 लाख यूनिट का उत्पादन होगा।
यह राज्य में उसका तीसरा संयंत्र होगा जो 800 एकड़ में सोनीपत जिले में होगा। इससे 13 हजार लोगों को यहां रोजगार मिलने की संभावना है। कंपनी ने कहा कि इस फैसिलिटी से गाड़ियों का पहला सेट 2025 तक बनने का लक्ष्य रखा गया है। एक कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि इससे घरेलू और निर्यात दोनों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
हमारा बाजार की स्थितियों के बारे में उम्मीद करते हैं कि यह भारत के पक्ष में होगी। हम सोनीपत के इस प्लांट से ८ सालों में पूरी क्षमता के साथ कारों का निर्माण करने में सक्षम होंगे। अभी मारुति की उत्पादन क्षमता करीबन २२ लाख सालाना है। इसकी दो यूनिट गुजरात और हरियाणा में हैं।