सोने और चांदी में भारी तेजी, सोना 50,282 के रुपये के पार
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 338 रुपये महंगा होकर 50,282 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। चांदी भी 1,046 रुपये महंगी होकर 60,957 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
सोमवार को चांदी 60,000 से नीचे पहुंचकर 59,911 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज कॉमेक्स पर सोना 0.13 फीसदी तेजी के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इससे घरेलू बाजार में सोने को समर्थन मिला। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के बावजूद डॉलर में कमजोरी से भी पीली धातु की कीमतों में तेजी लौटी