मुकेश अंबानी ने खरीदी 13 करोड़ की रॉल्स रायस, 12 लाख में लिए नंबर  

मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी है। इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। रॉल्स रॉयस कलिनन कार के पेट्रोल वैरिएंट को 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई में ताड़देव रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) में रजिस्टर कराया गया है। 

RTO ऑफिसर के मुताबिक इस कार के लिए 12 लाख रुपए की कीमत पर एक स्पेशल नंबर प्लेट भी लिया गया है। कार प्लेट पर नंबर ‘0001’ के साथ खत्म होता है। इस नंबर के लिए मौजूदा सीरीज पहले ही ली जा चुकी है, इसलिए एक नई सीरीज पेश की गई थी। 

साल 2018 में लॉन्च की गई इस लग्जरी SUV की कीमत 6.75 करोड़ रुपए है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्सनल कस्टमाइजेशन कराने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने टस्कन सन कलर की कार खरीदी है जिसमें V12 इंजन मिलता है। इसमें 564 bhp का पावर जेनरेट होता है। 

उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट कमिशनर की लिखित परमिशन से RTO ऑफिस रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 को देने के लिए एक नई सीरीज शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदक को रेगुलर नंबर के लिए तय की गई शुल्क से 3 गुना ज्यादा पेमेंट करना पड़ता है। 

रॉल्स रॉयस का यह व्हीकल मॉडल कुछ दूसरे इंडस्ट्रलिस्ट और बॉलीवुड हस्तियों के पास भी है। उधर रिलायंस कंपनी के बेड़े में कई महंगी गाड़ियां पहले से ही शामिल हैं। यहां तक कि कंपनी ने अंबानी परिवार के घर के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी BMW कार दी है। 

इस लग्जरी SUV के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी, 2037तक वैलिड है, इसके लिए RIL द्वारा 20 लाख रुपए का एक साथ टैक्स का पेमेंट किया गया है। इसके अलावा रोड सेफ्टी टैक्स के लिए 40,000 रुपए की एक और अमाउंट का पेमेंट किया गया है। एक RTO ऑफिसर ने बताया है कि इस कार खरीदारी को देश में सबसे महंगी कारों में से एक माना जा रहा है। 

रॉल्स रॉयस कलिनन का नाम अब तक खोजे गए सबसे बड़े हीरे के नाम पर रखा गया है। प्रीमियम व्हीकल बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह ऑल-टैरेन हाई बॉडी वाली कार है, जो अब तक की सबसे व्यावहारिक रॉल्स-रॉयस है। सुपर-लग्जरी SUV में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 रॉल्स-रॉयस इंजन मिलता है जो 564 bhp और ऑल-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील स्टीयर सिस्टम के साथ 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *