कपड़ा क्षेत्र के लिए 19 हजार करोड़ रुपए पीएलआई को मिली मंजूरी
मुंबई-सरकार ने गुरुवार को कहा कि कपड़ा क्षेत्र के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत विभिन्न कंपनियों के 61 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। इससे 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है।
कपड़ा सचिव यू पी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना के तहत कुल 67 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इसमें 61 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। जिन आवेदनों को मंजूरी दी गयी है, उनसे 19,077 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। इससे अनुमानित कारोबार 1,84,917 करोड़ रुपये का होगा, जबकि 2,40,134 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
सरकार ने देश की विनिर्माण क्षमता और निर्यात को बढ़ाने को लेकर पांच साल से अधिक समय में 10,683 करोड़ रुपये के वित्तीय व्यय की मंजूरी के साथ मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) कपड़े, एमएमएफ परिधान, तकनीकी वस्त्र समेत कपड़ा क्षेत्र के लिये पीएलआई योजना को मंजूरी दी है। सिंह ने बताया कि 67 आवेदनों में से 15 पहले चरण के तहत और 52 दूसरे चरण के अंतर्गत मिले।