यह केमिकल शेयर बाजार की गिरावट में उछला 14 पर्सेंट

मुंबई- भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद शारदा क्रापकेम के शेयरों में कल 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। यह स्मॉल कैप एग्रो केमिकल कंपनी का स्टॉक कल करीब 41 रुपए प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुला था और इंट्राडे में 455 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ। 

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस केमिकल स्टॉक में आई तेजी की मुख्य वजह तीसरी तिमाही के इसके मजबूत नजीते और यूनियन बजट में एग्रोकेम सेक्टर को मिल सकने वाली बड़ी राहत की उम्मीद है। इस स्मॉलकैप केमिकल शेयर में बाजार की कमजोरी के बावजूद आज आई तेजी के कारणो पर बात करते हुए SMC ग्लोबल के सौरभ जैन ने कहा कि शारदा एक एग्रोकेमिकल कंपनी है। बाजार को लगता है कि आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन इस सेक्टर के लिए बड़े पॉजिटीव एलान कर सकती है। जिससे यह शेयर भागता नजर आ रहा है। 

इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने काफी मजबूत नतीजे पेश किए थे। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32 करोड़ रुपये था। मजबूत प्रदर्शन का यह सिलसिला आगे भी कायम रहा। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा इसके पिछले तिमाही के 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि सौरभ जैन का यह भी कहना है कि जिनके पास यह शेयर है उनको इससे मुनाफावसूली करके निकल जाना चाहिए। क्योंकि इस स्मॉलकैप स्टॉक में कभी भी भारी बिकवाली शुरु हो सकती है। 

च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का भी कहना है कि इस स्टॉक में पिछले 2 कारोबारी सत्रों में वॉल्यूम खरीदने को देखने को मिली है लेकिन ऊपरी स्तरों पर इसमें बिकवाली आती भी दिखी है। ऐसे में सलाह होगी कि इसके टॉप पर फ्रेश पोजिशन लेने से बेचें। जिनके पास यह शेयर उनको करेंट लेवल पर मुनाफावसूली करके निकलने की सलाह होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *