एलआईसी ने टाटा की इस कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

मुंबई- बीएसई पर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) द्वारा जारी हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चला है कि बीमा सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने तीसरी तिमाही के दौरान टाटा समूह की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। सितंबर 2021 की पिछली तिमाही में सरकारी बीमा कंपनी और दिग्गज निवेशक की उस कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी। 

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी का नाम टाटा एलेक्सी की दिसंबर शेयरहोल्डिंग में सामने आया है क्योंकि इसने अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान कंपनी में 1.04% हिस्सेदारी खरीदी है, जिसमें एलआईसी के पास 6,49,786 इक्विटी शेयर्स हो गये हैं। इस बीच म्यूचुअल फंड ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को कम कर दिया है क्योंकि उनकी हिस्सेदारी दिसंबर के अंत तक 3.60% या 22,44,448 शेयर रही है, जो कि जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि के दौरान की हिस्सेदारी से 3.84% से कम है। 

टाटा एलेक्सी ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्ट, कम्युनिकेशंस, हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन सहित उद्योगों में दुनिया के अग्रणी डिजाइन और प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं में से एक है। यह डिजाइन थिंकिंग और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), क्लाउड, मोबिलिटी, वर्चुअल रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी डिजिटल तकनीकों के अप्लीकेशन के जरिये प्रोडक्ट्स और सर्विसेज ऑफर करता है। बेंगलुरु स्थित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयरों ने एक साल में 188% से अधिक की तेजी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जबकि पिछले छह महीनों में ये मल्टीबैगर स्टॉक 39% से अधिक बढ़ा है। 

सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी ने 125 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था जिसमें एक साल पहले की अवधि में 78.8 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 58.9% की वृद्धि देखने को मिली थी। जबकि ऑपरेशंस से इसकी आय 430 करोड़ रुपए से बढ़कर 595 करोड़ रुपए हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *