टाटा के यह कर्मचारी रोजाना पाते हैं 4 लाख रुपये वेतन, जानिए कौन हैं ये  

मुंबई- कौशिक चटर्जी सीईओ नहीं हैं। लेकिन, टाटा स्टील में उतने ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। वह रतन टाटा के नेतृत्व वाले समूह की 1,43,175 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली फ्लैगशिप कंपनी में फाइनेंस के प्रभारी हैं। कौशिक टाटा समूह के सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले चीफ फाइनेंशियल ऑफिसरों में से एक हैं।

चटर्जी हाल तक ग्रुप के सबसे ज्‍यादा वेतन पाने वाले सीएफओ थे। इस साल टाटा मोटर्स के पीबी बजाली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। टाटा स्टील की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा स्टील के सीएफओ के वार्षिक वेतन में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई। फिर भी उन्हें 14 करोड़ 21 लाख 18 हजार रुपये मिले। इसका मतलब है कि रोजाना कौश‍िक की कमाई 3.89 लाख रुपये से ज्‍यादा की है।

वित्‍त वर्ष 2023 में कौश‍िक चटर्जी की सैलरी वित्‍त वर्ष 2022 से थोड़ी कम है। तब उन्‍हें 15 करोड़ 17 लाख 18 हजार रुपये का पैकेज मिला था। सिर्फ टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन का वेतन वित्त वर्ष 2023 में चटर्जी से ज्‍यादा 18.66 करोड़ रुपये है। 

कौशिक चटर्जी शांत और सुलझे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। भारी-भरकम पैकेज के बावजूद वह सादगी की जीवनशैली पसंद करते हैं। वह जमीन से जुड़े इंसान हैं। कौशिक ने अपनी स्कूली शिक्षा पश्चिम बंगाल के आसनसोल के सेंट पैट्रिक स्कूल से की। चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने से पहले उन्होंने कोलकाता से बीकॉम किया। 

टाटा समूह के लिए काम करने से पहले कौशिक ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और ऑडिट कंपनी एसबी बिलिमोरिया जैसी कंपनियों के लिए काम किया है। कौशिक पर टाटा संस के पूर्व सीएफओ इशात हुसैन की नजर पड़ी, जो उन्हें टाटा स्टील में ले आए। महज 36 साल की उम्र में कौशिक 2006 में टाटा स्टील में वीपी फाइनेंस बन गए। वह 2012 से सीएफओ हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *