बायजू के सीईओ ने आनंद महिंद्रा, राकेश झुनझुनवाला को पीछे छोड़ा
मुंबई- एडटेक स्टार्ट-अप Byju’s के फाउंडर बायजू रविंद्रन ने दौलत की दौड़ में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला, इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणी, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और एयरटेल भारती के चीफ सुनील भारती मित्तल समेत कई उद्योगपतियों को पीछे छोड़ दिया है।
IIFL वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक बायजू रवींद्रन और उनके परिवार की संपत्ति 24,300 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले साल से इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बायजू रविंद्र इस लिस्ट में 67 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पांच साल के भीतर उन्होंने इस लिस्ट में 504 रैंक की छलांग लगाई है। इतनी तेज छलांग अब तक किसी ने नहीं लगाई है।
राकेश झुनझुनवाला और उनके परिवार की संपत्ति 22,300 करोड़ रुपये की है। आनंद महिंद्रा और परिवार की संपत्ति 22, 000 करोड़ रुपए है। नंदन नीलेकेणी और उनके परिवार की संपत्ति 20,900 करोड़ रुपये की है। वहीं एयरटेल भारती के चीफ सुनील भारती और राजन भारती मित्तल की सपत्ति 20,500 करोड़ रुपये की है।
झुनझुनवाला और उनके परिवार की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि आनंद महिंद्रा और उनके परिवार की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में इस साल 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नंदन नीलेकणी और उनके परिवार की संपत्ति में इस साल पिछले साल की तुलना में 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मित्तल बंधुओं की संपत्ति 30 फीसदी बढ़ी है।
भारत में यूनिकॉर्न में बढ़ते निवेश ने बायजू जैसे एडटेक स्टार्ट-अप की वैल्यूएशन कई गुना बढ़ा दी है। इस साल बायजू ने धड़ाधड़ कई अधिग्रहण किए हैं। बायजू ने पहले इंजीनियरिंग समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाली कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को खरीदा। इसके बाद इसने सिंगापुर स्थित Great Learning का अधिग्रहण किया। इसके बाद उनके स्टार्ट-अप ने अमेरिकी डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म एपिक को खरीदा। कंपनी ने इस साल अधिग्रहण पर अब तक 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए है।