इन पांच शेयरों में मिल सकता है 30 पर्सेंट तक का फायदा, ये हैं लिस्ट
मुंबई- एक्सिस सिक्योरिटीज विभिन्न सेक्टर्स के 5 लार्जकैप शेयरों पर बुलिश है। ये शेयर 30 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये शेयर कौन कौन-से हैं।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने 1250 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। यह शेयर मंगलवार को 968.55 रुपये पर बंद हुआ है। इस तरह इस शेयर में 30 फीसदी उछाल की उम्मीद है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर मंगलवार को 10,266 रुपये पर बंद हुआ है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर 11,000 रुपये को खरीदने की सलाह दी है। इस तरह इस शेयर में 10 फीसदी के संभावित उछाल की उम्मीद है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर मंगवार को मामूली गिरावट के साथ 572.90 रुपये पर बंद हुआ है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसे खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर आगे 715 रुपये तक जा सकता है। इस तरह इस शेयर में 27 फीसदी का मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
वरुण बेवरेजेज का शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 936.05 रुपये पर बंद हुआ है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि यह शेयर एक हजार रुपये तक जा सकता है। ऐसे में इसमें भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
आईटीसी का शेयर मंगलवार को 443 रुपये पर बंद हुआ है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और उसका मानना है कि इसका भाव 540 रुपये तक जा सकता है। इस तरह इस शेयर में 23 का फायदा मिलने की संभावना है।