म्यूचुअल फंड ने एनएफओ से 13 हजार करोड़ जुटाए, अकेले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 10 हजार करोड़ जुटाया

मुंबई- म्यूचुअल फंड हाउस ने जुलाई महीने में नए फंड ऑफर से कुल 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटाई है। इसमें से अकेले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 10 हजार करोड़ रुपए जुटाया है। उधर म्यूचुअल फंड्स में निवेश अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया और असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार 35 लाख करोड़ से ऊपर निकल गया। 

इस दौरान इक्विटी फंड में निवेश साढ़े तीन गुना से ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर रहा। इसके अलावा सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश भी रिकॉर्ड पैमाने पर हुआ। इसे अर्थव्यवस्था पटरी पर आने को लेकर जबरदस्त उम्मीद का संकेत माना जा रहा है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड स्कीम्स (ईएलएसएस) में 22,583.5 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। यह जून के मुकाबले 277% ज्यादा है। जुलाई लगातार पांचवां महीना रहा, जब इक्विटी फंडों में शुद्ध निवेश हुआ। एम्फी के मुताबिक, जुलाई में रिटेल स्कीम्स में शुद्ध निवेश 40,302 करोड़ रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 

बीते महीने इक्विटी और हाइब्रिड स्कीम्स में करीब 27,000 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड निवेश हुआ। इसमें एनएफओ का 50% से ज्यादा योगदान रहा। जुलाई में म्यूचुअल फंड्स् की SIP में लगातार चौथे महीने निवेश बढ़कर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इस दौरान रिकॉर्ड 23 लाख से ज्यादा SIP अकाउंट्स खुले और कुल एयूएम पहली बार 5.03 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।  

एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक जून में न केवल लार्ज-कैप बल्कि मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्कीम्स में भी शुद्ध निवेश हुआ। वहीं, मल्टी-कैप स्कीम्स (जिनके पोर्टफोलियो में छोटी-बड़ी सभी तरह की कंपनियों के शेयर होते हैं) से शुद्ध निकासी हुई। 

दरअसल बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त नकदी होना, कंपनियों की आय में जोरदार इजाफा, कॉरपोरेट हायरिंग और सैलरी में तेज बढ़ोतरी, कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन और अनलॉक के चलते शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचना निवेश बढ़ने की प्रमुख वजह है। इसके अलावा छोटे निवेशक भी बाजार में तेजी का फायदा उठाना चाह रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने म्यूचुअल फंड का रास्ता चुना। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *