अस्पतालों को कम ब्याज पर मिलेगा कर्ज, बढ़ेगी बिस्तर की क्षमता

मुंबई– केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 5 मई को इमरजेंसी हेल्थ सिक्योरिटी के लिए 50 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का मानना है कि इस 50 हजार करोड़ रुपये की लिक्विडिटी विंडो से अस्पतालों में बेड कैपसिटी 20 फीसदी तक बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें कर्ज कम ब्याज दर पर उपलब्ध होगा।  

क्रिसिल के मुताबिक आरबीआई के इस एलान से कोविड हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बैंक अधिक लोन देंगी और ट्रीटमेंट कैपिसिटी और दवाइयों व मेडिकल इक्विपमेंट की उपलब्धता बढ़ेगी। क्रिसिल के मुताबिक आरबीआई के इस फैसले के सबसे बड़े लाभार्थी हॉस्पिटल हो सकते हैं।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर अधिक खतरनाक साबित हो रही है।  

एक दिन में रिकॉर्ड 4 लाख नए केसेज सामने आ रहे हैं और 3500 से अधिक लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आरबीआई के एलान के मुताबिक हेल्थकेयर एक्टिविटीज के लिए बैंक 3 साल की अवधि का मार्च 2022 तक रेपो रेट पर कर्ज उपलब्ध कराएंगे। आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीन व ड्रग्स बनाने वाली कंपनियों व सप्लायर्स, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब्स, ऑक्सीजन सप्लायर्स, इमरजेंसी मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियां, लॉजिस्टिक्स फर्म्स और कोरोना मरीजों को कम दरों पर कर्ज उपलब्ध होगा। 

क्रिसिल के मुताबिक जिन कंपनियों की वह रेटिंग करती है, उसमें से 354 कंपनियां इस प्रकार का कर्ज ले सकती हैं और उन्हें 40 हजार करोड़ रुपये तक लोन मिल सकता है। क्रिसिल के मुताबिक इसमें से 68 फीसदी लोन फार्मा कंपनी और 24 फीसदी लोन अस्पताल ले सकती हैं। क्रिसिल के मुताबिक फार्मा सेक्टर की कंपनियों को 8-8.5 पर्सेंट की दर पर पहले से ही लोन मिलता रहा है तो वे इस विंडों का इस्तेमाल कम करेंगी। इसके अलावा कोरोना से संबंधित दवाइयों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता भी नहीं है।  

वर्तमान में अस्पताल 11 फीसदी की दर से कर्ज पाती हैं लेकिन नई योजना के तहत उन्हें सस्ती दरों पर कर्ज मिलेगा। क्रिसिल के मुख्य रेटिंग अधिकारी सुबोध राय के मुताबिक कम दरों पर फंड मिलने के चलते अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन स्टोरेज, आईसीयू और क्रिटिकल मेडिकल इक्विपमेंट में बढ़ोतरी हो सकती है। राय के मुताबिक अगर 50 हजार करोड़ रुपये के विंडो का आधा भी यूटिलाइज कर हॉस्पिटल बेड्स बढ़ाए गए तो बिस्तरों की संख्या 15-20 फीसदी तक बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *