मोबिलिटी सेवाओं के कैशलेस भुगतान में उभरते शहरों में कानपुर, पटना व लखनऊ सबसे आगे
मुंबई- विभिन्न मोबिलिटी सेवाओं के लिए कैशलेस (नकदीरहित) भुगतान में मिजोरम की राजधानी आईजोल शीर्ष पर है। उभरते शहरों में कानपुर के बाद पटना और लखनऊ नकदी रहित सेवाओं में सबसे आगे है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बड़े शहरों में हैदराबाद भविष्य के रूप में सबसे आगे है।
रिपोर्ट के अनुसार, होनहार शहरों में जम्मू में मुख्य रूप से इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क में व्यवधान और मोबिलिटी सेवाओं की अनुपस्थिति के कारण डिजिटल को अपनाने की रफ्तार काफी धीमी है। नागपुर में विभिन्न मोबिलिटी और ऑन-डिमांड डिलीवरी सेवाओं के लिए तीन या अधिक एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है। विभिन्न मोबिलिटी सेवाओं को कैशलेस भुगतान अपनाने में कोलकाता दूसरे स्थान पर है। यहां पर कोई भी ग्राहक मोबिलिटी या डिलीवरी सेवाओं के लिए तीन या इससे अधिक एप का उपयोग नहीं करता है।
ओएमआई फाउंडेशन की ईज ऑफ मूविंग इंडेक्स (ईओएमआई) रिपोर्ट में कहा गया है, मोबिलिटी या डिलीवरी सेवाओं के लिए तीन या इससे अधिक एप अपनाने वाले बड़े शहरों में सूरत शीर्ष पर है। रिपोर्ट में कहा गया है, आईजोल के उत्तरदाताओं के साथ-साथ शिमला और कोहिमा के अन्य पहाड़ी शहरों में भी उत्तरदाताओं ने बड़े पैमाने पर वितरण और भुगतान के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग किया। स्वच्छ मोबिलिटी में आईजोल शीर्ष शहर के रूप में है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में मोबिलिटी पर सबसे कम खर्च किया जाता है।
भारत के 18 शहरों में 50,488 लोगों के बीच यह सर्वे किया गया है। इसके मुताबिक, तीन या इससे ज्यादा ऑन डिमांड डिलीवरी एप का उपयोग करने वालों की सबसे अधिक संख्या पणजी में रही है। भुवनेश्वर में आने-जाने के लिए लोगों ने तीन या इससे ज्यादा एप का उपयोग किया।अहमदाबाद में महिलाओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को अपनाने की सबसे अधिक इच्छा है।