विशेष स्टील के लिए सरकार दोबारा लाएगी पीएलआई योजना, मिलेगा लाभ

मुंबई- देश में विशेष स्टील के मूल्यवर्धित उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दोबारा उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को लाने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को बताया कि पीएलआई का पहला चरण अभी भी जारी है। इसकी अभी शुरुआत है। 

सिंधिया ने कहा, हमारे मंत्रालय ने पहले ही पीएलआई के दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मंत्रालय ने उद्योग के शेयरधारकों से उनके सुझाव मांगे हैं ताकि उसी आधार पर अगली योजना को जल्दी से तैयार किया जा सके। 

अब तक 27 स्टील कंपनियों ने 57 एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। घरेलू स्टील क्षेत्र में इससे अतिरिक्त 30,000 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। साथ ही सालाना 2.5 करोड़ टन की अतिरिक्त क्षमता और 55,000 रोजगार मिलेंगे। सरकार ने जुलाई, 2021 में स्टील क्षेत्र के लिए पीएलआई की योजना को मंजूरी दी थी। इसमें भाग लेनेवाली पांच शीर्ष कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल, एएमएनएस और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *