आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने दो फिक्स्ड इनकम एनएफओ लांच किया, 12 से खुलेगा
मुंबई– आईडीएफसी म्यूचुअल फंड ने दो नए फिक्स्ड फंड ऑफर लांच किया है। यह नया ऑफर 12 मार्च से खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा। इसमें एक गिल्ट 2027 इंडेक्स फंड और दूसरा गिल्ट 2028 इँडेक्स फंड हैं। दोनों फंड ओपन एंडेड टार्गेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड हैं। यह सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल्स में निवेश करेंगे।
कंपनी की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार टार्गेट मैच्योरिटी फंड्स रेगुलर ओपन एंड म्यूचुअल फंड की तरह नहीं हैं। मैच्योरिटी पर इसकी नेट असेट वैल्यू (एनएवी) यूनिटधारकों को वापस दी जाएगी। आईडीएफसी गिल्ट इंडेक्स फंड केवल सॉवरेन रेटिंग वाले संसाधनों में ही निवेश करेगा क्योंकि इसे सरकार की गारंटी प्राप्त होती है।
इस बारे में आईडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विशाल कपूर ने बताया कि आईडीएफसी गिल्ट 2027 इंडेक्स फंड और 2028 इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो हाई क्वालिटी वाले संसाधनों में निवेश करना चाहते हैं। अगले 6-7 सालों में सरकारी प्रतिभूतियां अल्ट्रा शॉर्ट टेन्योर सिक्योरिटीज की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त गिल्ट ज्यादा लिक्विडिटी देगी। इस दोनों फंड में रोजाना के आधार पर खरीदी और बिक्री की सुविधा होगी।
कम से कम 5 हजार रूपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं है। 2027 इंडेक्स फंड 30 जून 2027 को पूरा होगा जबकि 2028 अप्रैल 2028 में पूरा होगा। 2000 में शुरू हुई आईडीएफसी म्यूचु्अल फंड देश की टॉप 10 म्यूचु्अल फँड कंपनियों में है। इसका असेट अंडर मैनेजमेंट 1.20 लाख करोड़ रुपए रहा है। इसके पास 57 फंड स्कीम हैं। इसकी मौजूदगी 46 शहरों में है और 250 शहरों में इसके निवेशक हैं।

