सेमसंग का बढ़ रहा दबदबा, टीवी बाजार में 32 पर्सेंट हुआ हिस्सा

मुंबई– सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 2020 में ग्लोबली सबसे ज्यादा टीवी बेचने वाली कंपनी रही। सैमसंग ने सबसे ज्यादा QLED और दूसरे बड़े स्क्रीन वाले टीवी बेचे। इंडस्ट्री रिसर्चर ओमडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इस दक्षिण कोरियाई कंपनी का मार्केट शेयर 31.9% रहा। 2019 में कंपनी का मार्केट शेयर 30.9% रहा था। 

सैमसंग लगातार 15 साल से ग्लोबल मार्केट में अपनी बढ़त बढ़ा रही है। सैमसंग के बाद दक्षिण कोरियन कंपनी एलजी (LG) दूसरे नंबर पर रही। LG का मार्केट शेयर 16.5% रही। जापान की सोनी कॉर्प 9.1% मार्केट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर रही। सैमसंग 2006 में टीवी मार्केट में ग्लोबली नंबर वन मैन्युफैक्चर बना गया था। तब उसकी बोर्डऑक्स टीवी सीरीज को सफलता मिली थी। इस बारे में सैमसंग ने कहा कि उसकी प्रीमियम QLED और बड़े साइज वाले टीवी की रणनीति कामयाब रही है। इसकी की वजह से उसका मार्केट शेयर बड़ा है। 

सैमसंग ने पिछले साल QLED टीवी की 7.79 मिलियन (करीब 70.79 लाख) यूनिट बेचीं, जो 2019 में 5.32 मिलियन (करीब 50.32 लाख) यूनिट थी। कुल टीवी बिक्री में QLED टीवी के मिलने वाले रेवेन्यू का 35.5% है। प्रीमियम टीवी सेगमेंट में जिनकी कीमत 2,500 डॉलर (करीब 1.8 लाख रुपए) या उससे अधिक थी, उसका मार्केट शेयर 45.4% रहा। वहीं, 80 इंच या उससे बड़े टीवी का मार्केट शेयर 50.8% रहा। 

कोरोनावायरस महामारी के बावजूद बीते साल दुनियाभर में 225.35 मिलियन (करीब 22.5 करोड़) से ज्यादा टीवी बिके। 2020 की आखिरी क्वार्टर में दुनियाभर में रिकॉर्ड 70.24 मिलियन (करीब 7 करोड़) टीवी की बिक्री हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *