अब एफडी पर मिल रहा 8.51 फीसदी तक का ब्याज, देखिए कौन दे रहा है
मुंबई- लगातार बढ़ रही ब्याज दरों के बीच दो स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने अब एफडी पर 8.51 फीसदी तक का ब्याज देने की घोषणा की है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा है कि वह दो करोड़ से कम और 888 दिनों के एफडी पर 8.20 फीसदी तक ब्याज देगा। दो साल एक दिन से लेकर 887 दिन पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 18 माह से दो साल तक के जमा पर 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
इसी तरह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 0.75 फीसदी से 1.25 फीसदी तक जमा पर ब्याज बढ़ा दिया है। यह 999 दिनों के एफडी पर 8.51 फीसदी ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नगारिकों को इस पर 8.76 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। 18 माह से दो साल के जमा पर 8.01 फीसदी और बचत खाता पर 7 फीसदी तक का ब्याज देगा। दोनों बैंकों की दरें एक मार्च से लागू हैं।