साल के पहले आईपीओ की खराब शुरुआत, IRFC IPO 4 पर्सेंट गिरावट के साथ लिस्ट हुआ

मुंबई– साल के पहले आईपीओ ने खराब शुरुआत की है। सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर एनएसई पर करीब 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ 24.90 रुपए पर लिस्ट हुआ है। वहीं BSE पर इसकी लिस्टिंग 25 रुपए पर हुई है। कंपनी IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों (Capital requirements) और अपने कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी।

IRFC का आईपीओ 18 जनवरी को खुल कर 20 जनवरी को बंद हुआ था। ये आईपीओ करीब साढ़े 3 गुना भरा था। इसका रिटेल हिस्सा 3.66 गुना और कर्मचारियों का हिस्सा 43.76 गुना भरा था। इस  IPO का मूल्य 25-26 प्रति शेयर था। यह साल 2021 का पहला IPO था। कंपनी इस IPOसे 46,00 करोड़ रुपये जुटाई है। IPO के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.4 फीसदी रह जाएगी।

IRFC का यह IPO देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला IPO है। IRFC पब्लिक सेक्टर की पहली NBFC है जो लिस्ट हुई है। रेलवे विभाग की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहले ही IPO ला चुकी है। जबकि, RailTEL का आईपीओ जल्द ही आने वाला है। IRFC ने इस आईपीओ के तहत एंकर निवेशकों से 1,390 करोड़ रुपये जुटाई थी। इसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी। IRFC इंडियन रेलवे के लिए डोमेस्टिक और ओवरसीज बाजार से फंड जुटाने का काम करती है।

IRFC के शेयरों पर Geojit Financial Services के गौरांग शाह का कहना है जिन लोगों ने इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाए थे उनको निराशा जरूर हुई है। लेकिन लंबे नजरिए से ये शेयर पोर्टफोलियो में जरूर होना चाहिए। गौरांग शाह का कहना है कि अगले एक से डेढ़ साल में इस शेयर में आसानी से 35 रुपए तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *