इस हफ्ते आईपीओ में मिलेगा दो आईपीओ में निवेश का मौका, जानिए भाव
मुंबई-आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बढ़िया मौका आ गया है। इस हफ्ते 2 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। आप भी इन आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। ये आईपीओ मेडेन फोर्जिंग्स और उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड के हैं।
22 मार्च 2023 को मेडेन फोर्जिंग्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक 24 मार्च 2023 तक पैसा लगा सकते हैं। वहीं उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ 20 मार्च 2023 को खुलेगा। इसमें निवेशक तीन दिन तक यानी 23 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं। इन आईपीओ में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
स्टील बार और वायर निर्माता मेडेन फोर्जिंग्स का आईपीओ 24 मार्च, 2023 को बंद होगा। कंपनी के शेयरों के बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 5 अप्रैल, 2023 को लिस्ट किए जाने की की संभावना है। एक्सचेंजों का एसएमई प्लेटफॉर्म छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों के लिए है। मेडन फोर्जिंग ने जानकारी दी है कि इस इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी 24 करोड़ रुपये जुटाएगी।
इस आईपीओ के तहत कुल 37,84,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। इनमें से 17,97,000 इक्विटी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित होंगे। नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स के लिए 5,39,100 शेयर आरक्षित रखे गए हैं। वहीं, शेष शेयर रिटेल इंडिविजुअल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हैं।
उदयशिवकुमार इंफ्रा का आईपीओ (IPO) कल यानी 20 मार्च 2023 से खुल रहा है। ये आईपीओ 23 मार्च तक खुला रहेगा। 20 मार्च से 23 मार्च तक तीन दिनों तक इंवेस्टर्स इस आईपीओ (IPO) में पैसा लगा सकते हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 33 रुपये से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 66 करोड़ रुपये जुटाएगी। 3 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है।