एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण एक लाख करोड़ घटा, रिलायंस को भी झटका
मुंबई- पिछले हफ्ते बाजार की गिरावट में सर्वाधिक योगदान देने वाले रिलायंस और एचडीएफसी बैंक का सबसे अधिक पूंजीकरण घटा है। एचडीएफस बैंक की पूंजी 99,835 करोड़ घटकर 11.59 लाख करोड़ रुपये रह गई। इसका शेयर 8 फीसदी टूट गया है।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूंजी 71,715 करोड़ घटकर 15.92 लाख करोड़ रुपये रह गई। इसका शेयर 4 फीसदी टूट गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की पूंजी 29,412 करोड़ घटी तो एयरटेल की पूंजी में करीब 13,000 करोड़ रुपये की कमी आई। इनके अलावा शीर्ष 10 में इन्फोसिस, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक के भी पूंजीकरण में गिरावट आई।