वीएन फाइनेंस के विजय कक्कड़ और मोहित कक्कड़ तथा कामाख्या ज्वेल्स के मनोज और पूनम झा सम्मानित
मुंबई- वीएन फाइनेंस के चेयरमैन विजय कक्कड़ और एमडी मोहित कक्कड़ को पिछले दिनों ईटी के इंडस्ट्री लीडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वी एन फाइनेंस को टेक एनेबल्ड एनबीएफसी कैटिगरी में उभरते हुए फर्म के रूप में दिया गया।
बता दें कि विजय कक्कड़ को 30 सालों से ज्यादा अलग-अलग बिजनेस चलाने का अनुभव है। मोहित कक्कड़ एक आंतरप्रेन्योर हैं। वीएन फाइनेंस कटिंग एज टेक्नोलॉजी बिजनेस पर फोकस करता है। विजय कक्कड़ का कहना है कि हम इस अवार्ड से काफी खुश हैँ।
कामाख्या ज्वेल्स के मनोज कुमार झा ने कहा कि हम इस अवार्ड को पाकर काफी खुश हैं। यह हमारे लिए और भी जिम्मेदारी बढ़ादेता है। पूनम झा ने कहा कि कामाख्या की डिजाइन हमारी बेस्ट इंटेलेक्चुअल कैपिटल है जो एक अनोखी डिजाइन होती है। कामाख्या ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 2003 में हुई थी।

