गो फर्स्ट ने यात्रियों के पैसे लौटाने के लिए मांगी मंजूरी, ग्राहकों का है बकाया
मुंबई- वित्तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइंस ने यात्रियों के पैसे लौटाने के लिए मंजूरी मांगी है। इसके लिए समाधान पेशेवरों ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की दिल्ली बेंच के पास आवेदन दाखिल किया है। उन यात्रियों को पैसे वापस दिए जाएंगे, जिनके टिकट 3 मई के बाद के हैं, क्योंकि इसी दिन से कंपनी ने उड़ानों को बंद कर रखा है।
यदि दिवाला न्यायाधिकरण मंजूरी दे देता है तो यह उन हवाई यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत होगी, जिनका पैसा गो फर्स्ट में फंस गया है। इससे पहले, कई यात्रियों ने बुक किए गए रद्द टिकटों के रिफंड के लिए ई-मेल लिखकर सीधे एनसीएलटी से संपर्क किया था। इस पर एनसीएलटी ने 3 जुलाई को एक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें यात्रियों को समाधान पेशेवरों से संपर्क करने के लिए कहा था।
पिछले हफ्ते गो फर्स्ट के विमानों और इंजनों के पट्टेदारों ने कंपनी की उड़ानों को रोकने की मांग की थी। इस मांग को एनसीएलटी ने खारिज कर दिया था। एनसीएलटी का कहना था कि विमान नियामक डी़जीसीए ने ऐसी कोई रोक नहीं लगाई है।