विकास दूबे पर इनाम बढ़ाकर ढाई लाख किया गया, पुलिस की 90 टीमें बीहड़ और नेपाल में
मुंबई- 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे पर अब ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है। सोमवार को कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल की सिफारिश पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इनामी राशि बढ़ाई। शुक्रवार को उस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। शनिवार रात आईजी ने एक लाख रुपए इनाम किया था। फिलहाल, पुलिस वारदात के 72 घंटे के बाद भी विकास को पकड़ नहीं सकी है।
विकास की तलाश में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और नेपाल में पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर मंडल की 60 और बाकी 30 टीमें लखनऊ स्तर से रवाना की गई हैं, जो बीहड़ों से लेकर नेपाल बॉर्डर पर कॉम्बिंग कर रही हैं। पुलिस ने विकास के पोस्टर भी नेपाल बॉर्डर और टोल प्लाजा पर चस्पा कराए हैं।
कानपुर के बिकरु गांव काण्ड का मुख्य आरोपी विकास दुबे के कोर्ट में समर्पण करने की अफवाहों के बीच पुलिस ने अदालतों के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस को कानपुर देहात कोर्ट में विकास के सरेंडर करने को लेकर इनपुट मिला है। इसके बाद पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट एंड सेशल कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया है। गेट के बाहर बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है। हर संदिग्ध से पुलिस पूछताछ भी हो रही है।