HDFC बैंक अपने कर्मचारियों को 26 लाख रुपए का दिया इसॉप्स
मुंबई-प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक HDFC बैंक ने अपनी एंप्लॉयीज स्टॉक ऑप्शंस स्कीम के तहत कर्मचारियों को 26 लाख 51 हजार 520 इक्विटी शेयर्स अलॉट किए हैं। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।
इसके साथ ही बैंक की पेड-अप शेयर कैपिटल 1 रुपए प्रत्येक के 5,52,40,67,578 इक्विटी शेयर्स से बढ़कर 5,52,67,19,098 इक्विटी शेयर्स की हो जाएगी। टैलेंट को बरकरार रखने के लिए कंपनियां और स्टार्टअप्स अपने एंप्लॉयीज को शेयर्स अलॉट करते हैं।
HDFC बैंक अपनी सब्सिडियरी HDFC सिक्योरिटीज के साथ मिलकर बैकएंड सॉफ्टवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फर्म बॉर्डरलेस सॉफ्टटेक में 6.9 करोड़ रुपये की कीमत वाली हिस्सेदारी खरीदेगा। बैंक ने बताया कि इसके लिए उसने बॉर्डरबेस सॉफ्टटेक के 10 रुपये प्रत्येक की फेस वैल्यू वाले 8,108 कंपल्सरी कन्वर्टिबल क्युम्युलेटिव प्रेफरेंस शेयर्स सब्सक्राइब करने का एक एग्रीमेंट साइन किया है।
ये प्रेफरेंस शेयर्स 606.60 रुपये के प्रीमियम पर 616.60 रुपये प्रतिश शेयर पर खरीदे जाएंगे। हाल ही में कुछ बड़ी कंपनियों ने अपने एंप्लॉयीज को ESOP देने की घोषणा की है। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने परफॉर्मेंस के आधार पर भी अपने एंप्लॉयीज को शेयर्स अलॉट किए हैं।