बजाज आलियांज 12 लाख पॉलिसीधारकों को देगा 1,156 करोड़ रुपए का बोनस
मुंबई– बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने करीबन 12 लाख पॉलिसीधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी 1,156 करोड़ रुपए का बोनस इन पॉलिसीधारकों को देगी। इसमें एक बार के लिए 315 करोड़ रुपए का बोनस भी शामिल है।
कंपनी ने एक प्रेस बयान में बताया कि इसके पास 11,99,612 पॉलिसीधारक हैं। कंपनी ने 315 करोड़ रुपए के स्पेशल बोनस के साथ कुल 1156 करोड़ रुपए का बोनस घोषित किया है। कंपनी का मकसद इस कोरोना की महामारी ने ग्राहकों को उनके जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद देना है। यह बोनस कंपनी ने जो फायदा कमाया है, उसमें से देगी। यह बोनस 2020-21 के लिए दिया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि उसके इस कदम से करीबन 12 लाख पॉलिसीधारकों को फायदा मिलेगा, जिन्होंने बजाज आलियांज में निवेश किया है और कर रहे हैं। यह लगातार 20 वां साल है जिसमें कंपनी ने लंबे समय के पॉलिसीधारकों को बोनस की घोषणा की है। यह बोनस सभी पॉलिसीज पर है। यह उनके लिए है जो ग्राहक लगातार अपने प्रीमियम का पेमेंट कर रहे हैं। यह बोनस मैच्योरिटी या फिर पॉलिसीधारक की मौत के बाद दिया जाएगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण चुघ ने कहा कि हमारे कर्मचारी और हमारे ग्राहकों के जीवन का लक्ष्य लगातार हमारी प्राथमिकता में है। साथ ही इस कठिन समम में हम एक साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। हम ग्राहकों और कर्मचारियों सभी को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी सेवाओं में कोई कमी नहीं रहे।