जेरोधा के परिवार के 3 सदस्य कंपनी में, सालाना 100-100 करोड की सैलरी मिलेगी
मुंबई– फिनटेक यूनिकॉर्न जेरोधा ने बताया कि कंपनी के फाउंडर नितिन कामत और निखिल कामत की सालाना सैलरी 100 करोड़ रुपए होगी। कंपनी के बोर्ड ने निखिल और नितिन कामत को 100 करोड़ रुपए तक की सालाना सैलरी को मंजूरी देते हुए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही इतना ही वेतन नितिन का पत्नी सीमा पाटिल का भी होगा, जो हाल ही में होल-टाइम डायरेक्टर बनीं है।
इस हिसाब से तीनों की बेसिक सैलरी 4.17 करोड़ रुपए प्रति माह होगी और साथ ही 4.17 करोड़ रुपए के इंसेंटिव और भत्ते होंगे, जिससे परिवार का वार्षिक वेतन कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपए हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वे “भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले को-फाउंडर और डायरेक्टर” बन गए हैं।
स्टार्टअप लिस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा हाई सैलरी पाने वालों में Zomato के दीपिंदर गोयल, Paytm के विजय शेखर शर्मा, इनक्रेड के भूपिंदर सिंह, Dream11 के हर्ष जैन और कारट्रेड के विनय सांघी शामिल हैं, जिनमें से हर एक को वित्त वर्ष 2020 में सालाना 3-6 करोड़ रुपए मिले।
इस बीच, पाटिल के अलावा, माधव कोटा सुब्रमण्य को भी 10 मई से पांच साल की अवधि के लिए जेरोधा में होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी सैलरी 2 करोड़ रुपए सालाना तय की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैलरी की जानकारी के अलावा, कंपनी बोर्ड ने लोन, गारंटी या सिक्योरिटी की खरीद के जरिए दूसरे कंपनियों में जेरोधा के सरप्लस फंड को दूसरी कंपनियों में 1,500 करोड़ रुपए तक निवेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
जेरोधा एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जो रिटेल और इंस्टीट्यूशनल ब्रोकिंग, करेंसी और कमोडिटी ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड प्रदान करती है। कंपनी ने 1,093.64 करोड़ रुपए के रेवेन्यू में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2020 में 442.3 करोड़ रुपए का फायदा कमाया था।