कैनरा बैंक को चौथी तिमाही में 1011 करोड़ रुपए का फायदा

मुंबई– सरकारी क्षेत्र के बड़े बैंक कैनरा बैंक को चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के दौरान 1,011 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी समय में उसे 6,567 करोड़ रुपए का भारी भरकम घाटा हुआ था। पूरे साल की बात करें तो बैंक का शुद्ध फायदा 2,557 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले इसे इसी अवधि में 5,838 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

बैंक के एमडी एल.वी प्रभाकर ने बताया कि इस रिजल्ट में सिंडिकेट बैंक का भी आंकड़ा है जिसका इसमें विलय किया गया है। इसलिए इसकी तुलना पिछले साल की तिमाही से नहीं की जा सकती है। बैंक की घरेलू जमा 9.63 लाख करोड़ रुपए रही है। इसमें 10.7 पर्सेंट की बढ़त हुई है। इसकी उधारी में 5.5 पर्सेंट की बढ़त हुई है और यह 6.52 लाख करोड़ रुपए रही है। बैंक की शुद्ध ब्याज इनकम में 18.5 पर्सेंट की ग्रोथ रही है। शुद्ध ब्याज मार्जिन में 24 बीपीएस का सुधार हुआ है।  

क्रेडिट ग्रोथ में मुख्य बढ़त रिटेल की रही है जो 12 पर्सेंट की दर से बढ़ा है। कृषि कर्ज में 17 पर्सेंट की ग्रोथ रही है जबकि बैंक का कार्पोरेट लोन ग्रोथ 4.6 पर्सेंट घटा है। रिटेल लोन ग्रोथ में घरों के लिए कर्ज ज्यादा डिमांड वाला रहा है जो 61.607 करोड़ रुपए रहा है। यह 15 पर्सेंट की दर से बढ़ा है।   

बैंक के बोर्ड ने 18,495 करोड़ रुपए का घाटे का प्रपोजल भी सेट किया है। बैंक ने कहा कि इसने 15,395 लोन खातों के लिए रिस्ट्रक्चरिंग बढ़ा दी है। इसका कुल लोन एक्सपोजर 1206 करोड़ रुपए का रहा है। इसमें से 5,228 खाते पर्सनल लोन के रहे हैं। इनकी रकम 636 करोड़ रुपए रही है। बैंक का ग्रॉस एनपीए यानी बुरे फंसा कर्ज 60 हजार 288 करोड़ रुपए रहा है। शुद्ध एनपीए 3.8 पर्सेंट यानी 24,442 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर कासा यानी चालु एवं बचत खाते में 14 पर्सेंट की बढ़त रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *