सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कर्ज वृद्धि सबसे ज्यादा 

मुंबई- जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा कर्ज वृद्धि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की रही है। इसका कर्ज 28.62 फीसदी बढ़त के साथ 1.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इसके बाद यूनियन बैंक रहा है। उसकी उधारी 21.54 फीसदी बढ़ कर 7.52 लाख करोड़ रुपये हो गई है। 

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई तीसरे स्थान पर रहा है। इसकी उधारी में 18.15 फीसदी की बढ़त देखी गई और इसने कुल 25.47 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। यह बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्ज से करीब 17 गुना ज्यादा है। 

खुदरा कर्ज बांटने में भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है। इसका खुदरा, कृषि और एमएसएमई (रैम) कर्ज 22.31 फीसदी बढ़ा है जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा का रैम 19.53 फीसदी बढ़ा है। एसबीआई का रैम 16.51 फीसदी बढ़ा है। 

आंकड़ों के अनुसार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कुल एनपीए 3.40 फीसदी जबकि एसबीआई का 3.52 फीसदी रहा है। शुद्ध एनपीए 0.68 फीसदी और 0.80 फीसदी रहा है। देश में कुल 12 सरकारी बैंक हैं और सितंबर तिमाही में इनका शुद्ध फायदा 50 फीसदी बढ़कर 25,685 करोड़ रुपये रहा है। पहली छमाही में यह 40,991 करोड़ रुपये रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *