टाटा म्यूचुअल फंड ने लांच किया डिविडेंड यील्ड फंड एनएफओ
मुंबई– टाटा म्यूचुअल फंड ने टाटा डिविडेंड यील्ड फंड नाम से एनएफओ लांच किया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह मुख्य रूप से डिविडेंड यील्ड वाले शेयरों में निवेश करेगी। यह एनएफओ 3 मई से खुला है और 17 मई को बंद होगा।
कंपनी ने बताया कि इस स्कीम का उद्देश्य मुख्य रूप से अच्छी विविधीकृत कंपनियों के शेयरों में निवेश कर निवेशकों के निवेश पर अच्छा लाभ देना है। यह निवेश इक्विटी और उससे संबंधित संसाधनों में किया जाएगा। हालांकि इसमें इस पर कोई गारंटी नहीं है कि स्कीम अपने उद्देश्यों को पूरा करेगी ही। किसी भी तरह के फायदे या रिटर्न की कोई गारंटी यह स्कीम नहीं देती है।
इस बारे में कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (इक्विटी) राहुल सिंह ने कहा कि निफ्टी वित्त वर्ष 2022 में 20 गुना पर कारोबार कर रहा है और यह मध्यम समय में रिकवरी अर्निंग में तेजी दिखा सकती है। साथ ही ब्याज दरें भी नीचे हैं। हालांकि वर्तमान वैल्यूएशन के अर्निंग में रिस्क भी है। कम ब्याज रों और बेहतर घरेलू साइक्लिकल की वजह से इस तरह के फंड फायदा दे सकते हैं।
फंड मैनेजर शैलेश जैन ने कहा कि टाटा डिविडेंड यील्ड फंड पोर्टफोलियो उन कंपनियों का पोर्टफोलियो है जो बाजार की तुलना में ज्यादा डिविडेंड देती हैं। यह फंड स्थिर ग्रोथ कंपनियों और वैल्यू सेगमेंट वाली कंपनियों में अवसर देगा। यह स्कीम कुल निवेश का 65 पर्सेंट इक्विटी और इक्विटी से जुड़े साधनों में निवेश करेगी। इसमें कम से कम 5 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है।