1 लाख बैंकिंग कर्मचारी कोरोना के शिकार, 1,000 कर्मचारियों की मौत

मुंबई-कोरोना की दूसरी लहर बैंकिंग कर्मचारियों के लिए घातक बनती जा रही है। देश भर में अब तक 1 लाख बैंकिंग कर्मचारी कोरोना से प्रभावित हैं। जबकि 1 हजार कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इससे कई राज्यों में बैंक की शाखाओं को बंद करना पड़ा है तो कुछ में कम कर्मचारियों से काम चल रहा है। बैंकिंग एसोसिएशन ने सरकार से तत्काल इस पर कदम उठाने को कहा है।

ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा कि देशभर में करीबन 15 लाख बैंकिंग कर्मचारी हैं। पिछले कोरोना से लेकर अब तक कुल 1 लाख कर्मचारी इसकी चपेट में आए हैं। उनके मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में गुजरात में 15 हजार बैंक कर्मचारी पॉजिटिव हैं और इसमें से 30 की मौत हो चुकी है। यहां पर 9,000 शाखाओं में कुल 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं।

इसी तरह मध्य प्रदेश में 3,672 कर्मचारी कोरोना से पॉजिटिव हैं। 46 की मौत हो चुकी है। गुजरात और मध्य प्रदेश में इस वजह से कई बैंकों की शाखाओं को बंद करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बैंकों की सबसे ज्यादा शाखाएं हैं। उनके मुताबिक यहां पर सबसे ज्यादा बैंक कर्मचारी कोरोना से पॉजिटिव हैं। हालांकि इसका सही आंकड़ा उनके पास नहीं है।

वेंकटचलम ने कहा कि बैंकिंग कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स मानकर उन्हें सभी सुविधाएं देनी चाहिेए। एसोसिएशन ने इस संबंध में सरकार को पत्र भी भेजा है, पर सरकार की ओर से कोई अमल नहीं हुआ है। वे कहते हैं कि एक तो यह करना चाहिए कि बैंक कर्मचारियों को जो कोरोना से प्रभावित हैं, उन्हें मुआवजा मिले। इसके लिए सरकार की स्कीम भी है। दूसरा बैंक शाखाओं में केवल जरूरी सेवाओं को ही चालू रखा जाए, बाकी सेवाएं बंद की जाएं। साथ ही कम से कम शाखाओं को चालू रखा जाए।

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से मौतों की संख्या 0.001 पर्सेंट है जबकि बैंकिंग सेक्टर में यह 0.006 पर्सेंट है। सरकार जब डिजिटल बैंकिंग में इतनी तेजी से काम कर रही है तो ऐसे में शाखाओं को 100 पर्सेंट चालू रखने की जरूरत नहीं है। वैसे कुछ राज्यों में नियमों के मुताबिक, शाखाओं में 15 या फिर 50 पर्सेंट ही कर्मचारियों की उपस्थिति से काम हो रहा है। फिर भी बैंकिंग शाखाओं को पूरी तरह से खोलना सही नहीं दिख रहा है।

देश में निजी क्षेत्र में दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची कहते हैं कि पिछले साल का कोरोना का अनुभव बैंकिंग सेक्टर में खराब रहा है। इसलिए प्रायोरिटी के तौर पर बैंकिंग कर्मचारियों को वैक्सीन पहले देना चाहिए क्योंकि वे भी जरूरी सेवाओं के दायरे में आते हैं। यदि बैंकिंग सेवाएं फेल होती हैं तो यह अर्थव्यवस्था की गतिविधियों पर बुरा प्रभाव डालेंगी।

बागची कहते हैं कि हम जरूरी सेवाओं के दायरे में हैं, लेकिन हमें वैक्सीन नहीं मिल रही, ट्रेन में जाने को मंजूरी नहीं है, बसों में जाने को मंजूरी नहीं है, तो फिर चीज के लिए हम जरूरी सेवाओं के दायरे में हैं? वे कहते हैं कि बैंक शाखाओं में रोजाना सैकड़ों ग्राहक आते हैं। इसलिए सबसे ज्यादा खतरा बैंक कर्मचारियों को है।

देश में कुल 1 लाख 58 हजार 300 शाखाएं बैंकों की हैं। इसमें से आंध्रप्रदेश में 7,615 शाखाएं, बिहार में 7783, गुजरात में 9,000 कर्नाटक में 11000, केरल में 7 हजार, तमिलमाडु में 12,500, उत्तर प्रदेश में 18,800, मध्य प्रदेश में 7500, महाराष्ट्र 14,100, पंजाब में 7 हजार, राजस्थान में 8 हजार और पश्चिम बंगाल में 10 हजार शाखाएं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *