डेल्टा कॉर्प को फिर जीएसटी का 6,384 करोड़ का नोटिस, शेयरों में गिरावट 

मुंबई- ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनी डेल्टा कॉर्प को माल एवं सेवा कर (GST) विभाग से 6,384 करोड़ रुपये के कर भुगतान का नोटिस मिला है। इसके साथ ही कंपनी पर कुल टैक्स मांग बढ़कर 23,000 करोड़ रुपये हो गई है। 

डेल्टा कॉर्प ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (DGGI), कोलकाता ने उसकी सब्सिडियरी डेल्टाटेक गेमिंग को 13 अक्टूबर को टैक्स मांग का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कंपनी से जनवरी, 2018 से लेकर नवंबर, 2022 की अवधि के लिए 6,236.8 करोड़ रुपये का जीएसटी चुकाने को कहा गया है। 

इसके साथ ही जुलाई, 2017 से अक्टूबर, 2022 की अवधि के लिए 147.5 करोड़ रुपये की एक अन्य टैक्स मांग भी की गई है। हालांकि, कंपनी ने इस टैक्स मांग को मनमाना और कानून के खिलाफ बताते हुए कहा है कि वह इसे चुनौती देने के लिए सभी कानूनी तरीके अपनाएगी। 

कंपनी ने कहा, ‘नोटिस में डेल्टाटेक गेमिंग को टैक्स भुगतान में कथित कमी को ब्याज एवं जुर्माने के साथ चुकाने की सलाह दी गई है। ऐसा न करने पर कंपनी को एक कारण बताओ नोटिस भेजे जाने की बात भी कही गई है।’नोटिस के मुताबिक, डेल्टाटेक गेमिंग के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) को रोजमर्रा के कार्यों के लिए जवाबदेह होने से उनपर जीएसटी कानून के तहत जुर्माना लगाने का जिक्र भी किया गया है। 

डेल्टा कॉर्प का कहना है कि इस नोटिस में दावे वाली राशि संबंधित अवधि में खेले गए सभी गेम में लगाए गए दांव के सकल मूल्य पर आधारित है। कंपनी के मुताबिक, गेम में शामिल प्रतिभागियों से ली गई सकल राशि के बजाय दांव पर लगाई गई राशि पर जीएसटी की मांग करना गेमिंग उद्योग से जुड़ी समस्या है। पिछले महीने भी डेल्टा ग्रुप को 16,800 करोड़ रुपये मूल्य का टैक्स और चुकाने का एक कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। डेल्टा कॉर्प को जीएसटी विभाग से एक और नोटिस मिलने की खबर आते ही इसका शेयर 8.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 127.7 रुपये के भाव पर आ गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *