इंफोसिस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 4,233 करोड़ रुपए हुआ

मुंबई- सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4,233 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में हुए 3,798 करोड़ रुपए की तुलना में यह 11.5 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने बुधवार को रिजल्ट जारी किया। उधर बीएसई पर कंपनी का शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 831 रुपए के ऊपर बंद हुआ।

कंपनी ने बताया कि इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इसी अवधि में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 23,665 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले यह 21,803 करोड़ रुपए था। यह बाजार के विश्लेषकों की उम्मीद से थोड़ा ज्यादा रहा है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 22.7 प्रतिशत बढ़ा। साथ ही फ्री कैश फ्लो में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। कंपनी ने कहा कि उसकी बैलेंसशीट डेट और लिक्विड फ्री है।

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही के दौराान 1.74 अरब डॉलर की एक बड़ी डील की गई। अमेरिकी डॉलर टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में 0.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। डिजिटल रेवेन्यू 1,389 मिलियन डॉलर रहा जो कुल रेवेन्यू का 44.5 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें 25.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। फ्री कैश फ्लो 5,524 करोड़ रुपए रहा है इसमें 63.5 प्रतिशत की वृद्धि रही है।इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि हमारा पहली तिमाही का रिजल्ट खासकर ग्रोथ हमारी सेवाओं की ऑफरिंग के हिसाब से सही है। हमें ग्राहकों के बिजनेस की समझ और प्रायोरिटी के कारण इस तरह का रिजल्ट हासिल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *