शॉपमैटिक ने तिमाही में 200% ग्रोथ दर्ज की

मुंबई: एक तरफ जहां कोविड-19 महामारी के प्रभाव से बचने के लिए बिज़नेस कड़ा संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स इनेबलर शॉपमैटिक इस वर्ष तेज ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ चुका है। देश के एसएमर्द सेक्टर के लिए टेक्नोलॉजी आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराने वाले शॉपमैटिक ने अप्रैल-जून तिमाही के दौरान ट्रांजेक्शन, जीएमवी और रेवेन्यू में 200% ग्रोथ दर्ज की है।

ई-कॉमर्स के लिए सॉल्यूशन मुहैया कराने वाले स्टार्टअप होने के नाते शॉपमैटिक एसएमई और आंत्रप्रन्योर को ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने में मदद करने के लिए ई-कॉमर्स के विभिन्न पहलुओं के एक प्लेटफॉर्म में एक साथ मुहैया कराता है। कस्टमाइज ऑनलाइन स्टोर शुरू करने से लेकर, सोशल और चैट प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री करना, विभिन्न ग्लोबल पेमेंट विकल्पों के साथ खरीदारी आसान बनाना और डिजिटल एडवर्टाइजिंग के माध्यम से प्रमोशन कर शॉपमैटिक किसी के लिए भी ऑनलाइन बिक्री आसान बनाता है।

शॉपमैटिक के सीईओ और सहसंस्थापक अनुराग अवुलाकहते हैं कि “डिजिटल होना अब एक विकल्प नहीं रह गया है, बल्कि अब यह अनिवार्य है और हम इसमें किराना स्टोर स्पेशल जैसे सॉल्यूशन मुहैया कराकर व्यवसायियों की मदद कर रहे हैं। लॉन्च के 5 वर्षों से हम ग्राहकों के लिए बेहतरीन अनुभव मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म विकसित कर व्यापारियों की ऑनलाइन व ऑफलाइन सफलता सुनिश्चित करने के अपने विजन को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं। मैं काफी उत्साहित हूं इससे हमारे कस्टमर ट्रांजेक्शन में काफी तेजी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *