रूस के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने रुपये में शुरू किया प्रत्यक्ष भुगतान
नई दिल्ली। रूस के दूसरे सबसे बड़े बैंक वीटीबी बैंक ने रुपये में प्रत्यक्ष भुगतान की सुविधा शुरू की है। इससे भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय कारोबार और निवेश को बड़े पैमाने पर गति मिलेगी। इस शुरुआत के बाद रूस की लघु एवं मध्यम कंपनियां (एसएमई) सीधे बिना किसी दोहरे बदलाव के रुपये में भुगतान कर सकेंगी।
प्रत्यक्ष सेटलमेंट का तरीका उत्पादों की कीमतों को तय करने और राष्ट्रीय मुद्रा में भुगतान करने की मंजूरी देता है। वीटीबी के साथ कुल 9 रूसी बैंकों ने नवंबर में विशेष वोस्ट्रो खाते भारत में खोले हैं। इसी तरह से कई भारतीय बैंकों ने भी रूस के साथ कारोबार के लिए विशेष वोस्ट्रो खाते खोले हैं। वीटीबी बैंक और इसकी अन्य कंपनियां कई देशों में अपने कारोबार करती हैं।