बारबीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी को आईपीओ के लिए सेबी ने दी मंजूरी, 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

मुंबई-कैजुअल डाइनिंग चेन बारबीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ को बाजार नियामक सेबी ने मंजूरी दे दी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 1,000-1,200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। सेबी के पास जमा ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार आईपीओ में 275 करोड़ रुपए के शेयरों का नया इश्यू और 98.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है।

ड्रॉफ्ट पेपर्स के मुताबिक, कंपनी 150 करोड़ रुपए के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है।

बारबीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी ने फरवरी में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जारी किया था। किसी भी कंपनी के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ), फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) और राइट्स इश्यू जैसे पब्लिक इश्यू लॉन्च करने के लिए सेबी का ऑब्जरवेशन जरूरी होता है। आईपीओ की राशि में से कंपनी 205 करोड़ रुपए जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए और बाकी उधारी चुकाने पर उपयोग करेगी।

कंपनी के प्रमोटर सयाजी होटल्स, सयाजी हाउसकीपिंग सर्विसेज, कयूम धनानी, राऊफ धनानी और सुचित्रा धनानी हैं। इसे प्राइवेट इक्विटी (पीई) फर्म सीएक्स पार्टनर्स का समर्थन हासिल है जिसने 2013 में पहला और फिर 2015 में अपना दूसरा निवेश किया। प्रमोटर्स के पास 60.24 फीसदी, सीएक्स पार्टनर्स के पास 33.79 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयर बाजार के निवेशक राकेश झुनझुनवाला की इन्वेस्टमेंट फर्म एल्केमी कैपिटल का कंपनी में 2.05 फीसदी हिस्सा है। इस इश्यू का प्रबंधन आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एम्बिट कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स द्वारा किया जा रहा है।

इससे पहले 2017 में कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ से 700 करोड़ रुपए जुटाने की मांग की थी। हालांकि, सेबी ने कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ की प्रोसेसिंग को जनवरी 2018 में आईपीओ योजना को मंजूरी दे दी। कंपनी बाजार की विपरीत परिस्थितियों के कारण आईपीओ को टाल दिया था। बारबीक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी, बारबीक्यू नेशन रेस्तरां को संचालित करता है। इसके वर्तमान में देश में 138 आउटलेट्स और संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और मलेशिया में सात आउटलेट्स है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *