वोडाफोन ने बढ़ाई कीमत, अब 598 की जगह 699 रुपए का होगा प्लान, जियो और एयरेटल भी बढ़ाएंगे कीमत
मुंबई- टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लॉन्च किए हैं। उस दौर में देश की जानी मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने अपने 2 पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। इसकी वजह से जियो और एयरटेल भी अब फैसला कर सकते हैं।
कंपनी ने 598 रुपये के प्लान की कीमत 101 रुपये बढ़ाकर 699 रुपये कर दी है। फैमिली पोस्टपेड प्लान को एक से अधिक लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि अगर आपने प्लान खरीदा है तो आपके साथ अन्य परिवार के सदस्य भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसमें फिलहाल कोई भी टैक्स शामिल नहीं है। वोडाफोन आइडिया के ये दोनों प्लान उत्तर प्रदेश ईस्ट, चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा में कारगर हैं।
इसी तरह दूसरा फैमली पोस्टपेड प्लान 649 रुपये वाले प्लान में 150 रुपये का इजाफा किया गया है। अब ग्राहकों को इस प्लान के लिए 799 रुपये चुकाने होंगे। अगर डाटा बेनिफिट की बात करें तो इसमें कुल 120 GB डेटा मिलता है, जिसमें 60 GB प्राइमरी कनेक्शन के लिए और 30 GB सेकेंडरी कनेक्शन और 30 GB थर्ड कनेक्शन के लिए होता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में 100 SMS मिलते हैं।