मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह हटाए गए, अब वे होमगार्ड के डीजी होंगे, नगराले नए कमिश्नर

मुंबई– महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया है। अब वे होमगार्ड विभाग के पुलिसमहासंचालक बनाए गए हैं। उनकी जगह 1987 बैच के IPS अधिकारी हेमंतनागराले को मुंबई का नया कमिश्नर बनाया गया है। नागराले वर्तमान मेंमहाराष्ट्र के DGP पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त रहने के दौरान नगराले ने 2017 में वाशी के बैंकऑफ बड़ौदा में हुई चोरी का भंडाफोड़ सिर्फ दो दिन में किया था। पॉप सिंगरजस्टिन बीबर के प्रोग्राम के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सरकार नेकिया था सम्मानित। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर वे सख्तएक्शन लेने के लिए भी मशहूर हैं। विधान परिषद की मंजूरी न लेते हुए उन्होंने शेकाप पार्टी के विधायक जयंतपाटिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, इसके बाद 2018 में उन्हें निलंबितभी किया गया। रायगढ़ जिला मध्यवर्ती कोऑपरेटिव बैंक के कर्ज वसूली मामले में भी बैंक के अध्यक्ष और संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनेका आदेश हेमंत नागराले ने दिया था।

उधर दूसरी ओर देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलियासे कुछ दूरी पर 25 फरवरी को मिली जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो के मामले मेंनया खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी(NIA) की जांच में सामने आया है कि मंगलवार को जब्त मर्सिडीज बेंज कार(MH 18 BR 9095) का इस्तेमाल सचिन ही कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के अंदर इसे कई बार देखा गया था।

कार के अंदर से 5 लाख रुपए, नोट गिनने की मशीन, कुछ कपड़े और केरोसिन की एक बोतल बरामद हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, सचिन वझे ने इस केरोसिन सेअपनी उस PPE किट को जलाया था, जिसका इस्तेमाल अंबानी के घर केबाहर पहचान छिपाने के लिए किया गया। हालांकि, कार की फॉरेंसिक जांचकी जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि सचिन वझे इस कार के पहले मालिक नहींहै। यह कार महाराष्ट्र के धुले के रहने वाले सारांश भावसार ने 2019 में खरीदीथी। उन्होंने फरवरी 2021 में एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए और को कार बेचदी। आशंका है कि उस व्यक्ति से ही सचिन वझे ने यह कार खरीदी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *