मोतीलाल ओसवाल असेट मैनेजमेंट ने लांच किया मल्टी असेट फंड
मुंबई- मोतीलाल ओसवाल असेट मैनेजमेंट कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल मल्टी असेट फंड नाम से नया एनएफओ लांच किया है। यह एनएफओ 15 जुलाई को खुलेगा और 27 जुलाई को बंद होगा। अलॉटमेंट तारीख 30 जुलाई की है।
इस समय बाजार के माहौल में रूढ़िवादी निवेश निवेश को लेकर काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। अगर किसी को फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह सुरक्षित रिटर्न चाहिए तो वह इस तरह के फंडों में रिटर्न कर सकता है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इस समय की स्थिति कम रन वाले टेस्ट मैच की तरह है। जबकि स्थिति कठिन है। ऐसे में स्ट्राइक रोटेट करके खेल जीतने का प्रयास करना चाहिए।
कंपनी ने कहा कि इस नए एनएफओ का उद्देश्य रूढ़िवादी निवेशकों को मुश्किल परिस्थितियों में इक्विटी बाजार से एक सुनिश्चित रिटर्न देना है। इसमें चार असेट क्लासेस का एक विविधीकृत बॉस्केट है। यह एक ओपन एंडेड फंड है जो मल्टी असेट अलोकेशन कटेगरी में आता है। इस फंड के निवेश का उद्देश्य लंबी अवधि में पूंजी निवेश कर बेहतर रिटर्न देना है। इसमें इक्विटी, इंटरनेशनल इक्विटी इंडेक्स फंड, इक्विटी ईटीएफ, डेट और मनी मार्केट संसाधनों का समावेश है। साथ ही गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड भी हैं।
यह फंड न्यूनतम 10 प्रतिशत और अधिकतम 50 प्रतिशत इक्विटी, इक्विटी से संबंधित संसाधनों और इंटरनेशनल इक्विटी इंडेक्स फंड और इक्विटी ईटीएफ में निवेश करेगा। इसमें ज्यादा जोखिम है। डेट, मनी मार्केट संसाधनों में 40 से 80 प्रतिशत निवेश करेगा। इसमें मध्यम जोखिम है। गोल्ड एक्सचेंड ट्रेडेड फंड में 10 से 20 प्रतिशत निवेश करेगा। इसमें भी मध्यम जोखिम है। इसका बेंचमार्क निफ्टी 50 टीआरआई, क्रिसिल शॉर्ट टर्म गिल्ट इंडेक्स और एसएंडपी 500 इंडेक्स टीआरआई होगा।