इस म्यूचुअल फंड में 10 हजार का एसआईपी बन गया 70 लाख रुपये
मुंबई- अधिक जोखिम से बचते हुए नियमित बचत के जरिए बड़ा फंड तैयार करने का नाम है म्यूचुअल फंड। घर खरीदने, शादी, बच्चों की हायर एजुकेशन आदी में काफी ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। एक साथ इतना पैसा लाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। ऐसे में आप हर महीने छोटी-छोटी बचत करके एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी इसका सबसे अच्छा तरीका है। टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। यह प्रमुख रूप से भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज पर फोकस करती है।
वैल्यू रिसर्च ने टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 4-स्टार रेटिंग दी है। यह फंड 31 दिसंबर 2004 को आया था। इस फंड को 18 साल पूरे हो गए हैं। इस फंड ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत से इसमें 10 हजार रुपये महीने की एसआईपी की होती, तो 18 साल में उसके पास करीब 70 लाख का फंड बन जाता।
पिछले साल टाटा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 20.72 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। अगर आप पिछले तीन वर्षों से इस फंड में पैसा लगा रहे होते, तो अब तक आपका 3.60 लाख का निवेश 5.64 लाख हो जाता। तीन साल में इस फंड ने 31.50 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।
आप इस फंड में पिछले 5 वर्षों से 10 हजार रुपये महीने की एसआईपी किये हुए रहते। ऐसे में आपका 6 लाख रुपये का निवेश 10.15 लाख रुपये हो जाता। इस फंड ने पिछले सात वर्षों में 17.10 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। दस हजार रुपये महीने की एसआईपी इस दौरान आपके 8.40 लाख रुपये के निवेश को 15.44 लाख रुपये बना देती। पिछले 10 वर्षों के रिटर्न की बात करें, तो दस हजार रुपये महीने की एसआईपी से आपका 12 लाख का निवेश अब 27.18 लाख रुपये हो जाता। इस दौरान इस फंड मे 15.61 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।
18 साल में 10 हजार महीने का एसआईपी अब 69.57 लाख रुपये हो जाता जबकि आपका शुद्ध निवेश 21.40 लाख रुपये ही होता। इस फंड ने इस दौरान 11.99 फीसदी का रिटर्न दिया है। बता दें कि 31 दिसंबर 2022 को फंड के पास 983.23 करोड़ रुपये का एयूएम था।