एसी की बढ़ेगी कीमतें, 8 पर्सेंट ज्यादा देना होगा पैसा

मुंबई– गर्मियों के आगामी सीजन में एयरकंडीशनर (AC) खरीदना महंगा पड़ सकता है। इसका कारण यह है कि अधिकांश कंपनियां घरेलू AC की कीमतों में 5% से 8% तक की बढ़ोतरी की तैयारी कर रही हैं। कई कंपनियों ने इसका संकेत दिया है। 

AC निर्माता कंपनी वोल्टास, डायकिन, एलजी, पैनासोनिक, हायर, ब्लू स्टार और सैमसंग इस सीजन में बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जता रही हैं। कंपनियों का मानना है कि तपती गर्मी और वर्क फ्रॉम होम के लगातार जारी रहने के कारण कूलिंग उत्पादों की मांग ज्यादा रहेगी। इस सीजन में कई कंपनियों ने हेल्दी और हाइजीन फीचर वाले AC की रेंज लॉन्च की है। कंपनियां दावा कर रही हैं कि नए फीचर वाले AC से उपभोक्ता वायरस से सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक का भी ऑफर दे रही हैं। 

डायकिन एयरकंडीशनिंग इसी महीने घरेलू AC की कीमत में 3% से 5% तक बढ़ाने जा रही है। मेटल और कंप्रेसर जैसी वस्तुओं की कीमत ज्यादा होने के कारण कंपनी कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। डायकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया के MD और CEO कंवल जीत जावा का कहना है कि इससे बिक्री पर असर पड़ेगा, लेकिन मांग में तेजी है। इसके अलावा इस साल गर्मियां भी ज्यादा रहेंगी। कंवल जीत ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद मांग जारी रहेगी। 

पैनासोनिक के इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसीडेंट एंड CEO मनीष शर्मा का कहना है कि हम मार्केट ट्रेंड पर नजर बनाए हैं और AC की कीमतों में 6% से 8% तक बढ़ोतरी की योजना बना रहा हैं। वहीं, रेफ्रिजरेटर्स की कीमत में 3% से 4% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मनीष का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण कीमत बढ़ानी पड़ रही हैं। कंपनी इस सीजन में बिक्री में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। 

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास पहले ही AC की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी है। वोल्टास के MD और CEO प्रदीप बख्शी का कहना है कि हम पहले ही AC कैटेगिरी की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी के कारण प्राइस बढ़ानी पड़ी है। कंपनी कंज्यूमर सेंटिमेंट को लेकर आशान्वित है। 

AC सेगमेंट की अन्य प्रमुख कंपनी ब्लूस्टार जनवरी में कीमतों में 5% से 8% तक की बढ़ोतरी कर चुकी है। अब कंपनी अप्रैल में एक बार फिर से 3% की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। ब्लू स्टार के MD बी थिगाराजन का कहना है कि कंपनी को 2019 के मुकाबले इस सीजन में बिक्री में 30% ग्रोथ की उम्मीद है। थिगाराजन का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी से हाई-एंड उत्पादों की बिक्री प्रभावित होगी, लेकिन लो-एंड किफायती उत्पादों की बिक्री में जरूर इजाफा होगा। 

घरेलू AC सेगमेंट में 8% हिस्सेदारी का लक्ष्य तय करने वाली कंपनी हायर का कहना है कि इनपुट लागत बढ़ने के कारण कीमतों में तेजी अनिवार्य है। हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसीडेंट एरिक ब्रागेंजा का कहना है कि कीमतों में 7% से 8% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, यह पूरी तरह से कंपनी पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि कीमतों में यह बढ़ोतरी इस महीने के अंत तक हो जाएगी। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) का कहना है कि इनपुट कॉस्ट ज्यादा होने के कारण ओवरऑल बढ़ोतरी 10% से 12% रही है। लेकिन इसका अभी तक कीमतों पर पूरा प्रभाव नहीं दिखा है। कीमतों में फेजवाइज बढ़ोतरी हो रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *