अदाणी मामले में सेबी ने 22 जांच सुप्रीमकोर्ट को सौंपी, 2 अभी भी बाकी 

मुंबई-  24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के खिलाफ अपनी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में के आने के बाद से अडानी समूह पर सवाल उठने लगे। सेबी ने भी इस मामले की जांच की और अब उसने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल कर दी है। सेबी ने कहा है कि जांच पूरी हो गई है और उसकी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई है। सेबी ने 24 मामले की जांच की है जिसमें से 22 की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि दो की जांच रिपोर्ट अंतरिम है। 

दरअसल इन दोनों मामलों की जांच को पूरी करने के लिए सेबी को विदेशी एजेंसियों के रिपोर्ट का इंतजार है। इन मामलों में सेबी ने अडानी समूह की 13 विदेशी इकाईओं की जांच कर रही है। सेबी ने इस जांच में अडानी समूह में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों से जानकारी मांगी है। इन रिपोर्ट के आने के बाद सेबी की ये दो अंतरिम जांच रिपोर्ट भी पूरी हो जाएगी। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 14 अगस्त तक अडानी मामले की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। जिसके बाद बाजार नियामक ने कोर्ट से 15 दिन की मोहलत मांगी छी। अब सेबी की ओर से रिपोर्ट सौंप की गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *