इस हफ्ते खुलेंगें 5 आईपीओ, जानिए किस भाव पर आ रहे हैं आईपीओ

मुंबई– इस हफ्ते 5 कंपनियां करीब 3,740 करोड़ रुपए के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च करेंगी। इनमें नजारा टेक्नोलॉजीज, लक्ष्मी ऑर्गैनिक सहित कल्याण ज्वैलर्स शामिल हैं। इसके अलावा अनुपम रसायन का भी इश्यू अभी ओपन ही है, जो 12 मार्च से खुला है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारी संख्या में IPO लॉन्च होने की बड़ी वजह मार्केट में अच्छा कैश फ्लो है। 

सोमवार को लक्ष्मी ऑर्गैनिक और क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के इश्यू खुलेंगे। स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी ऑर्गैनिक इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल के लिए 300 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के प्रमोटर द्वारा जारी किए जाएंगे। 115 शेयरों का एक लॉट होगा, जिसमें प्रति शेयर का भाव 129-130 रुपए का होगा। कंपनी 12 मार्च को एंकर निवेशकों से 180 रुपए जुटा चुकी है। 

इसी तरह ऑटोमोबाइल कंपोनेंट तैयार करने वाली कंपनी क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन भी 823.70 करोड़ रुपए जुटाएगा। कंपनी 150 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर और निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने इश्यू से पहले 12 मार्च को एंकर निवेशकों से 247 करोड़ जुटाए। IPO में 10 शेयरों का एक लॉट होगा। इश्यू प्राइस 1,488-1,490 रुपए प्रति शेयर तय किया है। 

कल्याण ज्वैलर्स का पब्लिक इश्यू 16 मार्च को खुलेगा, जो 18 मार्च को बंद होगा। कंपनी IPO के जरिए 1,175 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए 800 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे। इसके अलावा प्रमोटर और निवेशक 375 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेंगे। कंपनी 15 मार्च को एंकर निवेशकों से फंड जुटाएगी। 

17 मार्च से 19 मार्च के दौरान नजारा टेक्नोलॉजी और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के पब्लिक इश्यू खुलेंगे। गेमिंग कंपनी नजारा टेक में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निवेश है। कंपनी इश्यू के जरिए 582.91 करोड़ रुपए जुटाएगी। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी IPO के जरिए 582.34 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके अलावा अनुपम रसायन का IPO 12 मार्च से खुला है, जो 16 मार्च को बंद होगा। पहले दिन यह 

2021 में अब तक 10 कंपनियों ने IPO के जरिए करीब 13,850 करोड़ जुटाए, जबकि इस हफ्ते 6 कंपनियां द्वारा लगभग 4,500 करोड़ रुपए जुटाए जाने का अनुमन है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पिछले साल की तरह इस साल भी IPO की धूम रहेगी, क्योंकि बाजार में जारी विदेशी निवेश से पजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है। अप्रैल 2020 से अब तक निवेशकों ने 2.6 लाख करोड़ रुपए निवेश किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *